CBC Test in Hindi के इस लेख में आपको CBC Test के बारे में पूरी जानकारी बताई जाएगी, और सम्पूर्ण जानकारी के अंत में यह टेस्ट कैसे और कहा करवा सकते है उसकी भी जानकारी दी जाएगी|
CBC Test क्या होता है ?
CBC Test एक खून की जाँच होती है जो शरीर से लिया जाता है| CBC Test का पूरा नाम “Complete Blood Count “, होता है और हिंदी में इसे “पूर्ण रक्त गणना”, के नाम से भी जाना जाता है | यह एक सामान्य जाँच है जिसे शरीर में मौजूद किसी भी Infection या बीमारी का पता लगाने में सहायक होता है |
CBC (Complete Blood Count) से यह पता चलता है कि शरीर में बीमारी या Blood cells की गणना में कोई वृद्धि या कमी तो नहीं आयी | CBC (Complete Blood Count ) की गणना लिंग और उम्र के आधार पर कम या ज्यादा होती रहती है | इस जाँच के आधार पर यदि किसी व्यक्ति में कोई बीमारी पायी जाती है तो डॉक्टर द्वारा उसका इलाज किया जाता है |
हमारा Blood एक Fluid Connective Tissue होता है अर्थात यह विभिन्न Cells से मिलकर बना होता है जिसमें रक्त की 45% मात्रा blood tissue से व शेष 55% मात्रा Plasma (प्लाज्मा) से बना होती है| जो मुख्यतः तीन प्रकार की Blood Cells होती है |
- Red blood cells (Erythrocytes)
- White blood cells (Leukocytes)
- Platelets (Thrombocytes)
1. Red Blood Cells (Erythrocytes)
RBC (Red Blood Cells) को ”Erythrocytes” भी कहा जाता है|
- Blood में प्रचुर मात्रा में blood cells मौजूद होती है
- Nucleus Absent.
- RBC में हीमोग्लोबिन (33%) होता है
- RBC बिना टूटे आकार बदल सकती है
- RBC का जीवनकाल 120 दिन होता है
- RBC का Production Erythropoietin द्वारा नियंत्रित किया जाता है
- एक व्यक्ति में प्रति सेकंड 4 मिलियन नये Erythrocytes का Production होता है
- RBC अपने आप को Repair नहीं कर सकता है |
RBC (Red Blood Cells) के कार्य :-
- Red Blood Cells (लाल रक्त कणिकाएँ) का मुख्य कार्य Lungs से ऑक्सीजन को शरीर की कोशिकाओं (Cells) तक पहूँचाने का कार्य करती है एवम् कार्बन डाइऑक्साइड को अपशिष्ट उत्पाद ( Waste Product ) के रूप में, Tissues से दूर और Lungs में वापस ले जाने का काम करती है|
2. White Blood Cells (Leucocytes)
White Blood Cells (WBC) को “Leucocytes” के नाम से भी जाना जाता है |
- White Blood Cells (WBC) Immune System का एक हिस्सा है जो आपके शरीर को इन्फेक्शन से लड़ने में Help करता है और Foreign body से रक्षा करता है
- WBC ब्लड का केवल 1% हिस्सा होता है
- WBC का सामान्य स्तर पुरुषों में 4500 से 11000 cell/mcl के बिच में होना चाहिए
- यह Bone marrow में बहुत ज्यादा शक्तिशाली कोशिकाओं से बना होता है जिसे Hematopoietic stem cells कहा जाता है
- Leukocytosis एक High white blood cells count है जो शरीर में विभिन्न प्रकार के infection, inflammatory disease सहित कई conditions के कारण हो सकती है
- Leukopenia एक Low White blood cells count है जो Bone marrow को medicines, radiation और chemotherapy जैसी चीजों से नुकसान के कारण हो सकती है
- Granulocytes – इसमें छोटे दाने होते है इन दानों में प्रोटीन होता है
- Agranulocytes – Cytoplasm में कोई विशिष्ट कणिकाएँ नहीं होती है
- WBC के मुख्य पांच Types होते है : – Granulocytes ( Neutrophils, eosinophils and basophils ), Agranulocytes ( Monocytes, lymphocytes ).
A. Neutrophils (Granulocytes) –
- White blood cells का यह most common type है
- Diameter 10 – 12 माइक्रोन होता है
- जीवनकाल 6 घंटे से लेकर कुछ दिनों तक
कार्य : –
- phagocytosis की process के माध्यम से बैक्टीरिया को मारता है जिससे शरीर को इन्फेक्शन होने से बचाता है
B. Eosinophils (Granulocytes) : –
- Eosinophils के बड़े दानें होते है
- Diameter 10-12 माइक्रोन
- जीवनकाल 8-12 दिनों का
कार्य : –
- Eosinophils एक प्रकार की disease से लड़ने वाली white blood cells है जो Parasitic infection, allergic reaction or cancer को indicate करती है
C. Basophils (Granulocytes) : –
- Basophils रंगीन दिखाई देता है जब ये दागदार होता है और माइक्रोस्कोप में देख सकते है
- Diameter 12-15 माइक्रोन
- जीवनकाल कुछ घंटो से लेकर कुछ दिनों तक का
कार्य : –
- Allergic Reactions में कार्य
- Basophils में Histamine मौजूद होता है जो अस्थमा के दौरे के दौरान और चोट वाले area में अधिक immune cells को लाने के लिए vessels को फैलाता है
- स्त्रावित हेपरिन जो एक Anticoagulant है जो थक्के को रोककर अन्य WBCs की गतिशीलता को बढावा देता है
D. Lymphocytes (Agranulocytes) : –
- Lymphocytes छोटी व गोल आकार की Cells होती है
- Nucleus Present होता है
- Diameter 7-8 माइक्रोन (छोटा) और 12-15 माइक्रोन (बड़ा) होता है
- जीवनकाल Memory cells के लिए वर्षो का व अन्य सभी के लिए सप्ताह का